गुमला: बसिया पुलिस ने एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा गोली के साथ पीएलएफआई के एक सक्रिय सदस्य छोटू महतो उर्फ रोशन महतो (34) को गिरफ़्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।
बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार ने बसिया थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष मुहिम के दौरान बसिया थाना प्रभारी अनिल लिंडा को गुप्त सूचना मिली कि तोरपा के टाटी भंडार टोली निवासी छोटू महतो जो कि वर्तमान में बसिया के बंतरिया गांव में रह कर बरई स्थित प्रदीप कुमार साहु के ईट भट्ठे में मुंशी का काम करता हैं।
उसके पास अवैध हथियार है। सूचना पर बसिया थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने रविवार की शाम दलबल के साथ बंतरिया छोटू के वर्तमान आवास में छापेमारी कर एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा गोली के साथ छोटू महतो उर्फ रोशन महतो को गिरफ्तार कर लिया।
एसडीपीओ ने बताया कि छोटू पूर्व में पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य था एवं पूर्व में भी वर्ष 2008 और 2013 में बसिया थाने में आर्म्स एक्ट एवं वर्ष 2007 में हत्या के एक मामलें में तोरपा थाना से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
उन्होंने बताया कि यह 2008 में वह पीएलएफआई के दो रायफल के साथ गिरफ्तार हुआ था।