मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू जिले में चार लोगों द्वारा नौ साल की एक बच्ची के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने घटना में संलिप्त माने जा रहे तीन आरोपियों की पहचान कर ली है जिनकी उम्र 24 से 27 साल के बीच है। वहीं, चौथे आरोपी की अब भी पहचान की जानी बाकी है।
लेसलीगंज के उप अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) आलोक कुमार टूटी ने ‘‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई है जिनमें से एक को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बाकी तीनों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।’’
आरोपी सीढ़ी की मदद से छत पर चढ़े
पुलिस ने मामले में कार्रवाई रविवार को पीड़िता के माता-पिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद की।
पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने बताया कि घटना शनिवार रात को उस समय हुई जब लड़की अपने घर की छत पर सो रही थी। उन्होंने बताया कि लड़की चौथी कक्षा में पढ़ती है।
शिकायत के मुताबिक घटना के समय परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे, जिसका फायदा उठाकर चारों आरोपी सीढ़ी की मदद से छत पर चढ़े और अपराध को अंजाम दिया।