रांची: झारखंड कांग्रेस के कई विधायक इन दिनों नाराज चल रहे हैं। अब यह विधायक 14 मई को दिल्ली जाकर पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे। यह जानकारी कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने मंगलवार को दी।
उन्होंने कहा कि सरकार बने ढाई साल का समय बीत गया लेकिन जनता से किए गए वादे अभी भी अधूरे हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी के आठ विधायक नाराज चल रहे हैं। सभी विधायक 14 मई को दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे।