दुमका: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान आग से झुलसी सुरजमुनी टुडू (50) की मौत हो गई। सुरजमुनी जामा थाना क्षेत्र के सुकवारी गांव के मुर्गाटोला निवासी थी।
जानकारी के अनुसार सुरजमुनी ठण्ड से राहत के लिए आग सेक रही थी। इसी बीच सुरजमुनी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई।
गंभीर अवस्था में 25 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
नगर थाना पुलिस मामले में यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।