खूंटी: खूंटी थाना के कमन्ता डैम के पास गत 7 मई को सिम्बुकेल निवासी मांगा मुंडा की हत्या का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों मरकुस भेंगरा उर्फ शूटर और महेश सिंह को गिरफ्तार किया है।
मरकुस और महेश कटहल टोली तोरपा रोड खूंटी के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपितों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
आरोपित कालामाटी के जंगल में छिपे हैं
खूंटी के एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग में मांगा मुंडा की हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए खूंटी के थाना प्रभारी पिंकू यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
अनुसन्धान के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि दोनों आरोपित कालामाटी के जंगल में छिपे हैं। पुलिस ने मंगलवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों प्राथमिक अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।