कोडरमा: ज़िले में फिर कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सकते में है। करीब ढाई महीने बाद 50 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
महिला पहले से अस्पताल में भर्ती है। सदर अस्पताल में इलाजरत डोमचांच की महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट मंगलवार को पाजिटिव आई है।
जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं था और ढाई माह से कोरोना का नया मामला भी सामने नहीं आया था।
बहरहाल संक्रमित मरीज मिलने से डीआरसीएचओ सह जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. मनोज कुमार ने बताया कि ढाई माह के बाद रिपोर्ट पाजिटिव मिलने के बाद सतर्कता बरती जा रही है।