चतरा: चतरा जिले के गिद्धौर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 3. 97 लाख रुपए को साइबर अपराधियों ने उड़ा लिया है।
बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार चेक संख्या 63079 से 99, 750 रुपये, चेक संख्या 63076 से 99700रुपये, 63099 से 99750 रुपये, 63098 से 98450 रुपये, कुल राशि 3 लाख 97 हजार 650 रुपए की निकासी कर ली गयी है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब वार्डन नीतू कुमारी निति आयोग द्वारा दिए गए उक्त चेक को लेकर बैंक गयी, जहां उन्हें बताया गया कि उपरोक्त सभी चेक से राशि की निकासी की जा चुकी है।
एक सप्ताह के अंदर राशि रिकवरी करने की बात कही है
वार्डन ने जब उन्हें बताया कि जब सभी चेक अभी तक मेरे पास पड़े हैं तो राशि की निकासी कैसे हो गयी, इस बात की शिकायत लेकर जब वार्डन स्थानीय थाना पहुंची, तो थाना प्रभारी ने आवेदन लेने से भी इंकार कर दिया।
वहीं दूसरी ओर वार्डन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिन्हा को इसकी जानकारी दी।
इसपर पहल करते हुये डीईओ और कस्तूरबा प्रभारी अरुंधती दत्ता ने जब शाखा प्रबंधक से बात किया, तो उन्होंने एक सप्ताह के अंदर राशि रिकवरी करने की बात कही है।