नई दिल्ली: (Tata Motors) ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) श्रृंखला का विस्तार करते हुए नेक्सन ईवी का नया संस्करण (‘Nexon EV Max’) बाजार में उतारा है।
(Tata Motors) ने (Tata Nexon EV Max) को भारत में लाॅन्च किया। कंपनी ने (Tata Nexon EV Max) को 17.74 लाख शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा।
(Tata Motors की Nexon EV) सबसे सफल कारों में गिनी जाती है। (Tata Nexon EV Max) कार को भारत में बनी हुई पहली सबसे सुरक्षित कार का दर्जा मिला है। ग्लोबल क्रैश टेस्ट में टाटा की नेक्सन को पहली बार 5 स्टार रेटिंग मिली है।
इसके साथ ही टॉप मॉडल की कीमत 19.24 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक है। 14.54 लाख से 17.15 लाख के प्राइस रेंज में आने वाली स्टैंडर्ड रेंज नेक्सन ईवी की तुलना में (Tata Nexon EV Max 3.20) लाख रुपए महंगा है। हाई-रेंज वाली नई नेक्सन ईवी मैक्स दो वैरिएंट्स (- XZ+ and XZ+ LUX) में लाॅन्च की गई।
कलर
(Tata Nexon EV Max) तीन एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन के साथ आती है। इसमें इंटेन्सी-टील (नेक्सॉन ईवी मैक्स के लिए एक्सक्लूसिव), डेटोना ग्रे और प्रिस्टिन व्हाइट जैसे कलर्स शामिल हैं।
दमदार फीचर्स
(Nexon EV Max) तीन ड्राइव मोड्स – सिटी, स्पोर्ट और इको है। इस मॉडल में एक एक्टिव मोड डिस्प्ले के साथ एक नया ड्राइव मोड सिलेक्टर दिया गया है। इस कार में एडवांस्ड (ZConnect 2.0) कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है जो 48 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आती है।
इसके साथ ही टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में वेंटिलेटेड सीट, ऑल न्यू मकराना बेज इंटीरियर, पैसेंजर्स के लिए वेंटिलेशन के साथ लेदर सीट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, ऑटो डिमिंग (IRVM), एक एयर प्यूरिफायर, क्रूज कंट्रोल, एक पार्क मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
56 मिनट में होगी फुल चार्ज
नेक्सन ईवी मैक्स को (3.3 kW) और (7.2 kW) एसी फास्ट चार्जर के चुनाव (options) के साथ पेश किया गया है। (7.2 kW AC) फास्ट चार्जर को घर या ऑफिस में लगाया किया जा सकता है।
एसयूवी को चार्ज होने में (6.5) घंटे का समय लगता है। वहीं (50 kW DC) फास्ट चार्जर से इसे सिर्फ 56 मिनट में (0 से 80%) तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने (XZ+ और XZ+ Lux वेरिएंट में 7.2 kW AC) फास्ट चार्जर का ऑप्शन दिया है।
कार की टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटे
(Tata Nexon EV MAX) की (ARAI) सर्टिफाइड रेंज 437 किलोमीटर की है। नई (EV) सिर्फ 9 सेकंड से कम समय में (0 से 100) किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। कार की टॉप स्पीड (140) किमी प्रति घंटे तक सीमित है।
Tata Nexon EV MAX Features
(Nexon EV Max) में 30 नए फीचर्स मिलते हैं, जिनमें लेदरेट वेंटिलेटेड सीट्स, ज्वेलरी कंट्रोल नॉब, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो डिमिंग (IRVM,) स्मार्ट वॉच इंटीग्रेशन और एक एयर प्यूरीफायर शामिल हैं।
नेक्सन ईवी मैक्स में ईएसपी मिलेगा जो (i-VBAC) (intelligent – Vacuum-less Boost & Active Control) होगा।
इसके अलावा हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सभी 4 डिस्क ब्रेक शामिल हैं। बड़े बैटरी पैक को एडजस्ट करने के बावजूद, नेक्सॉन ईवी मैक्स में 350-लीटर का बूट स्पेस दिए गए है।