रांची: पल्स अस्पताल (Pulse Hospital) की जमीन से संबंधित जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को अब तक नहीं मिली है।
जांच रिपोर्ट की तलाश में अपर समाहर्ता कार्यालय में सभी फाइलों को खंगाला जा रहा है। रिपोर्ट तलाशने के लिए दो टीम भी बनायी गयी है।
अपर समाहर्ता स्तर के दो पूर्व पदाधिकारियों से भी इसकी जानकारी मांगी गयी है। एक महिला कर्मचारी को भी फाइल की खोज के लिए बुलाया गया है। रांची डीसी छवि रंजन (DC Chhavi Ranjan) ने दो दिन पहले जांच रिपोर्ट मांगी है।
जांच के संबंध में कोई लिखित आदेश नहीं मिला था
उपायुक्त के आदेश के बाद अपर समाहर्ता राजेश बरवार ने अपने कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को फाइल ढूंढने का काम दिया था, लेकिन अभी तक जमीन से संबंधित फाइल हाथ नहीं लगी है।
फाइल खोजने का जिम्मा दो टीम को दिया गया है। टीम कार्यालय के राजस्व शाखा की सभी पुरानी फाइलें की तलाश कर रही है।
जिन बंडलों में जांच रिपोर्ट की फाइलें सुरक्षित रखी जाती हैं, उसमें अब सिर्फ दो बंडल की ही जांच रह गयी है। चर्चा है कि पल्स अस्पताल की जमीन की जांच के संबंध में कोई लिखित आदेश नहीं मिला था।