रांची: पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2022) के पहले चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रांची जिले के बुंडू, राहे, सोनाहातू एवं तमाड़ प्रखंड में वोट डाले जा रहे हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार शनिवार को अब तक बुंडू 15.3 प्रतिशत, सोनाहातू 14.8 प्रतिशत, राहे 14.2 प्रतिशत और तमाड़ 13.9 मतदान हुआ है।
कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है
जिले में चुनाव मैदान में खड़े 888 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2 लाख 43 हजार 235 मतदाता करेंगे। इसमें तीन मतदाता ट्रांसजेंडर हैं।
महिला मतदाताओं की संख्या 1,21,415 है। पहले चरण के चुनाव में 2,592 कर्मचारियों को लगाया गया है। वोटिंग के लिए 432 भवनों में 648 बूथ बनाए गए हैं।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि जिले में शांति पूर्वक मतदान चल रहा है । कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।