न्यूज़ अरोमा हजारीबाग: बरही पुलिस ने करसो पुल के समीप एनएच-33 पर 10 किलो गांजा से लदा एक टोयोटा कैमरी कार (डीएल 1 सीटी 8115) को पकड़ा।
मौके पर से चालक व कार मालिक को गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी मनीष कुमार व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरूवार की रात कार को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि तस्कर शातिर दिमाग लगाकर गांजा ले जा रहा था।
बताया कि कार के पिछले सीट के पीछे बॉक्स बना हुआ था।
बॉक्स से प्लास्टिक में लपेटकर सेलो टेप से बंधा हुआ कुल 6 पैकेट से कुल 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
पुलिस गिरफ्त में आया कार का चालक ओडिसा के गंजम जिला गोलंतरा थाना अंतर्गत गुनपुर गांव निवासी बनता आनन्द (36) व गाड़ी मालिक उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिला के सिकोहाबाद थाना के निजामपुर गांव के कुलदीप कुमार (31) को हजारीबाग केंद्रीय जेल भेज दिया गया। इस बाबत बरही थाना में मामला दर्ज किया गया है।