दुमका: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के प्रथम चरण में जिले के सभी चार प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 67.75 रहा। आज सुबह सात बजे से ही मतदाता मतदान करने पहुंचने लगे।
इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने समाहरणालय परिसर में प्रेसवार्ता कर शांतिपूर्ण चुनाव की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि निर्धारित समय 3 बजे तक चार प्रखंड रामगढ़ में 66.23 फीसदी, गोपीकांदर में 63.47 फीसदी, काठीकुंड में 67.30 फीसदी और शिकारीपाड़ा में सबसे अधिक 71.33 फीसदी मतदान हुआ। कुल मतदान का प्रतिशत 67.75 फीसदी रहा।
मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी
उन्होंने बताया कि शिकारीपाड़ा, गोपीकांदर एवं काठीकुंड के लिए रिसीविंग सेंटर पॉलिटेक्निक कॉलेज को बनाया गया है। रामगढ़ प्रखंड के लिए रिसीविंग सेंटर इंजीनियरिंग कॉलेज को बनाया गया है।
देर रात तक मत पेटिका प्राप्त करने का कार्य पूर्ण हो जाएगा। प्रेक्षक के उपस्थिति में 15 मई को स्क्रूटनी का कार्य होगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के मतदान में महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी।
17 मई को प्रथम चरण में हुए चार प्रखंडों के मतदान का मतगणना भी निर्धारित है। मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाएंगी।