सरायकेला: ईचागढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ-33 पर दारूदा गांव स्थित लाइन होटल के समीप सोमवार को भीषण सङक हादसे में दो महिला समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना अनियंत्रित विस्टा कार के एक ट्रक में टकराने से हुई।
घटना की सूचना मिलते ही चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव एवं ईचागढ़ थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे व मृतकों को ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाल कर इसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा।
घायल दोनों बच्ची को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, सभी आदित्यपुर के मांझी टोला से दो कार में सवार हिकर पिकनिक मनाने दशम फाॅल जा रहे थे।
इसी क्रम में एनएच- 33 पर दारूदा के पास आगे जा रहै एक ट्रक से पीछे से कार की टक्कर हो गई।
ट्रक के साथ इतनी जोरदर टक्कर हुई कि कार ट्रक के नीचे घुंस गया और चकनाचूर हो गया। इस भीषण दुर्घटना में कार में सवार ममता देबी (30), मधु देबी (26), अमन कुमार (35) एवं अबोध किशोर (32) की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि आठ वर्षीय टिंकू कुमारी व कबीता (30) गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि घटना के बाद चालक फरार हो गया।