रांची: झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रीयो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, सांसद दीपक प्रकाश और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि ये तिकड़ी मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को जेल भेजने की तैयारी में है। तीनों नेता एक साथ दिल्ली गये थे और साथ ही वापस लौटे।
हेमंत सोरेन को आगे करके भाजपा रघुवर दास के कारनामों को बता रही है। तिकड़ी इसी मोड पर काम कर रही है। सुप्रियो भट्टाचार्य सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अभी तो पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ एसीबी की जांच शुरू हुई है। मोमेंटम झारखंड सहित कई मामलों की जांच होनी बाकी है।
सुप्रियो ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने खुद ही जनादेश का अपमान किया है। अब राज्य की चिंता करना उनके हक में नहीं है।
वे दागी अफसरों की लिस्ट बनाकर दें, हमारी सरकार कार्रवाई करेगी। लिस्ट के साथ कुछ तथ्यपरक चीजें भी रखें। वे सिर्फ आरोप न लगायें।
उन्होंने कहा कि क्लीन झारखंड करप्शन फ्री झारखंड का नारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से आया है। पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार के निर्णयों के जबरदस्त तरीके से बचाव करने का काम दीपक प्रकाश कर रहे हैं।
जिस पलामू डीसी शशि रंजन की बातें दीपक प्रकाश उठा रहे हैं, वह मामला रघुवर दास के वक्त का है। सिर्फ कागज लहराने से कुछ नहीं होगा।
पांच सौ लीटर वालों को 90 रुपये का टैक्स देना पड़ता है
उन्होंने कहा कि झामुमो ने आम लोगों के हितों को देखते हुए होल्डिंग टैक्स लगाया। अब भाजपा के इशारे पर आम लोगों पर बोझ बढ़ाया गया।
उन्होंने कहा कि रांची के विभिन्न क्षेत्रों के आधार पर कैपिटल वैल्यू के तहत हमलोगों ने होल्डिंग टैक्स लगा कर राहत पहुंचाने का काम किया।
पर भाजपा के तीनों नेताओं को पेट में दर्द हो गया। पूंजीपति, बड़े ठेकेदारों के कहने पर टैक्स बढ़ाया गया। पानी में भी झामुमो ने पांच हजार लीटर तक मुफ्त बिलिंग की।
एक व्यक्ति तीन सौ लीटर पानी अभी रोज यूज करता है, तो पहले 54 रुपये, अब 36 रुपये 400 रुपये प्रति लीटर को 63 रुपये देने पड़ते हैं।
पांच सौ लीटर वालों को 90 रुपये का टैक्स देना पड़ता है। पांच सौ लीटर से अधिक का पानी खर्च करनेवालों को अधिक पैसा देना पड़ता है।
इसलिए बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को दर्द होने लगता है।