हैदराबाद: मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी(Sai Pallavi) जल्द ही राणा दग्गुबाती की फिल्म विरता पर्वम में नजर आएंगी। हाल ही में साई पल्लवी एक मूवी हॉल में भेष बदलकर फिल्म देखने गईं।
रविवार को, साई पल्लवी साधारण कपड़े पहनकर थियेटर में पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपना चेहरे और सिर दुपट्टे से ढका हुआ था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साई पल्लवी बंजारा हिल्स के एक थिएटर में महेश बाबू की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सरकारू वारी पाटा(Sarkaru Vaari Pata) को देखने गई थी।
जब वह मूवी देखकर बाहर निकली, तो किसी ने उनकी तस्वीर खींच ली और इंटरनेट पर अपलोड कर दी।साई पल्लवी actor nani की फिल्म श्याम सिंघा रॉय में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी।