देवघर: देवघर के सदर हॉस्पिटल (Deoghar Sadar Hospital) में इलाज के दौरान डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के बाद मंगलवार को 19 डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।
सिविल सर्जन को सौंपे गये पत्र में डॉक्टरों ने लिखा है कि जल्द से जल्द आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा। उनके समर्थन में आईएमए झारखंड भी उतर आया है।
घटना से हमलोग आहत-डॉ धनवंतरी तिवारी
सेक्रेटरी डॉ प्रदीप कुमार सिंह(Secretary Dr. Pradeep Kumar Singh) ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो राज्यभर में हड़ताल की जायेगी। आईएमए देवघर (IMA Deoghar) के अध्यक्ष डॉ धनवंतरी तिवारी ने कहा कि घटना से हमलोग आहत हैं।
इस तरह की घटना से हमारा मनोबल गिर गया है। ऐसी स्थिति में हमलोग काम नहीं कर सकते हैं।
फिलहाल सरकारी और प्राइवेट दोनों ओपीडी को ठप करने का निर्णय लिया गया है। वार्ता के बाद अगर कुछ निष्कर्ष निकलता है तो स्ट्राइक को वापस लिया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि देवघर सदर हॉस्पिटल में सुबह में ड्यूटी के दौरान डॉ कुंदन कुमार के साथ मारपीट की गयी। दोपहर में डॉ दिवाकर के साथ मारपीट की गयी।