हजारीबाग में महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: सिरैय स्थित उदालबेड़ा में अपने घर के बाहर खड़ी शनिचरिया देवी को एक जंगली हाथी (Elephant) ने कुचलकर मार डाला। घटना मंगलवार देर रात की है।

ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद हाथी को गांव से बाहर भगाने में सफल हुए। वहां से भागकर उच्चाधाना पहुंचे हाथी ने जमकर उत्पात मचाया।

इससे भयभीत ग्रामीण घर के छत पर चढ़कर हाथी के भागने का घंट़ों इंतजार करते रहे। हाथी वहां से सारुकुदर पहुंचकर पंचायत भवन का गेट एवं कमरों के दरवाजे को क्षति पहुंचाया ।

Share This Article