नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के अनुसार, बैजल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंपा है।
पूर्व आईएएस अधिकारी बैजल को 31 दिसंबर 2016 को राष्ट्रीय राजधानी का उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया था। उन्होंने नजीब जंग की जगह ली थी।