लोहरदगा: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) भयमुक्त करवाने को लेकर शुक्रवार को एसपी ने सेन्हा थाना क्षेत्र का भ्रमण कर संवेदनशील एवं अति सवेंदनशील बूथों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया।
सेन्हा थाना क्षेत्र में आगामी 24 मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराया जाना है। इसके मद्देनजर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्र में बूथ निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने विभिन्न बुथों का निरीक्षण करते हुए बूथ में प्रशासनिक बिधि व्यवस्था का जायजा लिया।
एसपी ने क्षेत्र के ग्रामीणों से भी विकास के मुद्दों पर चर्चा की
साथ ही चुनावी प्रक्रिया के दौरान सभी बिंदुओं पर व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का भी निर्देश एस पी आर रामकुमार ने देते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भयमुक्त हो कर शान्ति पूर्ण ढंग से ग्रामीण जनता मतदान करें। किसी तरह की कोई समस्या हो तो तत्काल प्रसाशन को सूचना दे।
बूथ निरीक्षण के दौरान अभियान एस पी दीपक कुमार पाण्डेय,थाना प्रभारी सूरज प्रसाद के अलावा जिला सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे।एसपी ने क्षेत्र के ग्रामीणों से भी विकास के मुद्दों पर चर्चा की।