रामगढ़: जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र में अवैध रूप से तंबाकू की ट्रांसपोर्टिंग करते हुए एक वाहन को पुलिस ने पकड़ा है।
मंगलवार को पुलिस की इस कार्रवाई के बाद तंबाकू विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है।
इस मामले की पुष्टि करते हुए पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने बताया कि पोचरा क्षेत्र के समीप एक पैसेंजर वाहन को बड़ी संख्या में अवैध रूप से तंबाकू पदार्थों का परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
जांच के दौरान वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ ही अवैध तंबाकू पदार्थों को भी जब्त कर लिया गया है।
गौरतलब हो कि जांच सैम्पलों में मैग्निशियम कार्बोनेट पाए जाने के कारण पान पराग पान मसाला, शिखर पान मसाला, रजनीगंधा पान मसाला, दिलरुबा पान मसाला, राज निवास पान मसाला, मुसाफिर पान मसाला, मधु पान मसाला, विमल पान मसाला, बहार पान मसाला, सेहरत ब्रांड पान मसाला, पान पराग प्रीमियम पान मसाला के भंडारण, विनिर्माण, बिक्री वितरण पर 1 वर्ष के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।
इसके साथ ही दिनांक 10 जून के बाद से उपरोक्त उत्पादों के भंडारण एवं परिवहन को भी पूर्ण रूप से अवैध माना गया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।