कौशिक चौधरी/रांची: शहर के अशोकनगर सबस्टेशन मे रविवार के सुबह 12:30 बजे तक कुल 89 हाउसहोल्ड्स (Households) के द्वारा कंप्लेंट्स दर्ज करवाए गए।
इन 89 हाउसहोल्डस मे से बाबूलाल मरांडी के आवास की भी बत्ती पेड़ गिरने के कारण गुल हो गई थी। घंटो बिजली कटे रहने के बाद उनके घर के बिजली ठीक की गई। सबस्टेशन से स्टाफ भेजकर मरम्मत का काम कराया गया।
यहां बताते चलें कि शनिवार को वज्रपात तेज़ हवा और बारिश के वजह से राजधानी वासियों को कई सारी दिक्कतों को सामना करना पड़ा।
घरों मे रात भर गुल रही बिजली
अशोकनगर सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले कई मुहल्लो मे अत्यंत वज्रपात हुआ जिसके कई पेड़ बीचों बीच काट गए और बिजली के तारों से लिपट कर सड़क पर गिर गए, पेड़ गिरने के कारण कई घरों मे रात भर बिजली गुल रही।
सुबह अशोक नगर सबस्टेशन खुलने से पहले ही कई लोग सबस्टेशन के बाहर अपने अपने कंप्लेंट्स ले कर खड़े थे।
सबस्टेशन खुलने 1:30 के भीतर 47 कंप्लेंट्स दर्ज हुए और लंच के पहले यह आंकड़ा 89 तक पांच गया था। ऐसी स्थिति मे सबस्टेशन के द्वारा नियुक्त किए गए 4 टेक्नीशियन के अलावा और लोगो की जरूरत थी व्यवस् छाती पोहूचा।
कई काम अभी तक हैं पेंडिंग
बिजली विभाग के द्वारा अशोक नगर सबस्टेशन के अंतर्गत नियुक्त किए गए 4 टेक्नीशन के अलावा और भी लोगो की जरूरत थी पर ऐसा हो नहीं पाया दरअसल 4 टेक्नीशियन मे से 2 छुट्टी पर थे और मात्र 2 टेक्नीशियन के ऊपर पूरे छेत्र की जिम्मेदारी सौप दी गई थी।
12 बजे तक इन दोनो टेक्नीशियन ने मिल कर 20 ट्रांसफार्मर और 1 पोल को रिपेयर करने कार्य किया और 12:30 के बाद 69 अलग अलग रिपेयरिंग का काम इनके माथे पर थोप दिया गया था जो की अभी तक पेंडिंग था।