रामगढ़: जिले में कोयले की अवैध तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। एसपी प्रभात कुमार ने सीसीएल के अधिकारियों को भी अवैध मकानों को बंद करने के लिए पत्र लिखा है।
उनके इस पत्र के आलोक में अधिकारियों और भवानी नगर ओपी के पुलिस पदाधिकारियों ने धूमनटांड नदी क्षेत्र में बंद पड़े कोयले के मुहाना को डोजरिंग कर बंद किया है।
पुराने खदानों से विगत कुछ दिनों से अवैध रूप से कोयला उत्खनन की सूचना मिल रही थी।
एसपी ने बताया कि रजरप्पा, कुजू और भुरकुंडा क्षेत्र में ऐसे कई मुहाने हैं, जिससे कोयले की निकासी की जा रही है।
साइकिल और बाइक से खोजा निकालने के साथ-साथ वहां ट्रैक्टर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसलिए सबसे पहले अवैध मकानों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
एसपी ने बताया कि अवैध कोयला तस्करों पर नकेल कसने के लिए यह कदम उठाया गया है।