कोडरमा: व्यवहार न्यायालय के SDJM कंचन टोप्पो की अदालत ने झामुमो (JMM) जिला अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह एवं छह अन्य के खिलाफ फर्जी वंशावली बनाकर धोखाधड़ी कर जमीन बेचने के आरोप को लेकर दायर परिवाद पत्र में सुनवाई करते हुए संज्ञान लिया है।
परिवादी लक्ष्मी नारायण सिंह द्वारा दायर परिवार संख्या 1017/ 2021 में जितेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, सरजू साव, मंजू देवी, रघुनंदन सिंह, श्याम किशोर सिंह, हरिकांत सिंह के विरुद्ध जालसाजी कर फर्जी वंशावली बनाकर खतियानी जमीन को बिक्री करने का आरोप लगाया है।
मामले को फाइनल कर दिया गया था
परिवाद पत्र दाखिल करने के पश्चात परिवादी ने अपने समर्थन में कागजात न्यायालय के समक्ष दाखिल किए।
जिस फर्जी वंशावली के आधार पर जमीन की खरीद बिक्री की गई वह फर्जी वंशावली को भी कोर्ट के समक्ष दाखिल किया गया और अंचल अधिकारी जयनगर द्वारा दाखिल खारिज वाद में पारित आदेश को भी माननीय न्यायालय में दाखिल किया गया।
न्यायालय द्वारा गवाहों तथा अभिलेख का अवलोकन करने के पश्चात श्रीमती कंचन टोप्पो एसडीजेएम कोडरमा की न्यायालय ने सभी अभियुक्तगण पर संज्ञान लेते हुए अभियुक्त गण को दिनांक 14 जून को न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने का समन जारी करने का निर्देश दिया है।
परिवादी द्वारा जयनगर थाना में भी मुकदमा दाखिल कराया गया था जिसे भूमि विवाद दिखाते हुए मामले को फाइनल कर दिया गया था।