न्यूज़ अरोमा रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के राजा उलातु में एक 26 वर्षीय आदिवासी युवती को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती सोमवार की शाम अपने घर से दूध लेने के लिए निकली थी।
इसी क्रम में नामकुम इलाके में सोमवार को एक शादी कार्यक्रम में तमाड़ निवासी संदीप लोहरा बिन बुलाए शामिल होने गया था। वह फिलहाल राजा उलातू स्थित दुमी टोली में किराये के मकान में रहता था।
वहां पर उसने शराब भी पी थी। इसी क्रम में घर जाने के दौरान दूध लेकर आ रही युवती को डरा-धमकाकर अगवा करके एक खाली कमरे में ले जाकर रात भर दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर युवती की हत्या करने की भी कोशिश की।
इस दौरान युवती किसी तरह वहां से भागने में सफल हुई।
इसके बाद युवती अपने घर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी परिजनों को दी। फिर परिजन नामकुम थाना पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने आरोपित संदीप लोहरा को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की हैं। पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।