रांची: अंबुज केवट की मौत की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री सह गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी गोला पहुंचे।
उन्होंने एसपी के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अंबुज की मौत से पार्टी को भारी क्षति हुई है।
यह बेहद ही कर्मठ कार्यकर्ता थे।
चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है, ताकि उनकी मौत की वजह स्पष्ट हो सके।
हालांकि चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से उनकी बाइक और लाश मिली है, उससे यह संदेह हो रहा है कि किसी ने उनकी हत्या की है। लेकिन यह कैसे हुआ, इसका पता पुलिस ही लगाएगी।