हेमंत सरकार में विभागों में दलालों का राज, जनता बदहाल और मंत्री मालामाल

News Aroma Media
2 Min Read

दुमका: हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा जिला इकाई ने सरकार के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत किया।

आरोप पत्र मंगलवार को स्थानीय जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर सांसद सुनील सोरेन ने पेश किया।

आरोप पत्र में जनता रहा बदहाल, मंत्री मालामाल, सभी विभागों में दलाल का आरोप पत्र पेश किया।

मौके पर सांसद सुनील सोरेन ने वर्तमान सरकार के विफलता को गिनाते हुए कहा कि किसानों को धोखा, खनिज संपदा की लूट, भ्रष्टाचार में राज्य को बढ़ावा, वित्त प्रबंधन ठप, नहीं रोजगार और नहीं बेरोजगारी भत्ता का वादा सरकार पूरा कर सकी है।

उन्होंने हेमंत सरकार को लोकतंत्र विरोधी सरकार बताते हुए पूरे एक साल में जनता को ठगने का आरोप लगाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि युवाओं एवं बेरोजगारों को ठगने का काम सरकार ने किया है।

बिजली बिल माफी के नाम पर वोट लेने वाली सरकार आज हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।

कोरोनाकाल में झारखंड सरकार बेहाल दुमका सहित पूरे राज्य में कोरोना के मरीजों की सही देखभाल व व्यवस्था नहीं करने का आरोप सांसद ने लगाया।

राज्य में धर्मांतरण को प्रोत्साहन देने, राष्ट्र द्रोहियों को संरक्षण देने, विकास कार्य विरोधी एवं महिला विरोधी हेमंत सरकार को बताया। पूरे राज्य में महिलाओं का सम्मान को सरकार नहीं बचा सकी।

आदिवासियों के हितैषी होने का दावा करने वाली हेमंत सरकार को आदिवासी विरोधी बताया है।

सांसद ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने के नाम पर वोट लेने वाली सरकार आज पिछड़ा वर्ग, दलित वर्ग को भी ठगने का काम किया।

उन्होंने विधि व्यवस्था पूरे राज्य में चौपट करने एवं उग्रवादियों के हौसले को बुलंद करने वाली वर्तमान सरकार बताया है।

राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने एवं अपराधियों पर नकेल कसने में नाकामयाब सरकार बताया।

इस अवसर पर 28 पनों का एक आरोप पत्र जारी किया गया।

आरोप पत्र को भाजपा पूरे जिला एवं गांव-गांव लोगों को अवगत कराने को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।

Share This Article