नई दिल्ली: देश की 88 प्रतिशत व्यस्क आबादी को कोरोना रोधी टीका (Anti Corona Vaccine) लगाया जा चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि देश की 88 प्रतिशत व्यस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।उन्होंने कहा कि कोरोनारोधी टीका लगाने के बाद भी लोगों सावधानी बरतनी है।
टीके की कुल 193.13 करोड़ खुराक दी जा चुकी
कोरोना अनुरूप व्यवहार करते रहना है। इसमें मास्क लगाना और हैंड हाइजीन का ख्याल रखना शामिल है। उल्लेखनीय है कि देश में अबतक टीके की कुल 193.13 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (Nationwide Vaccination Campaign) के तहत अब बूस्टर डोज भी दी जा रही है।