खूंटी: जिले के अड़की थाना क्षेत्र के लंबा गांव में प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी की गला काटकर हत्या (Murder) कर दी गई।
साथ ही सिर और धड़ को अलग-अलग जगहों पर दफना दिया गया। पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका के पिता और चाचा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सिकिदडीह नहर रोड निवासी सुरेश मुंडा (20) का प्रेम संबंध लेंबा गांव की युवती से चल रहा था। सुरेश शनिवार की रात प्रेमिका से मिलने गया था।
उसका दोस्त शिवनंदन मुंडा भी उसके साथ गया था। सुरेश दोस्त शिवनंदन को जारंगा में ही छोड़कर अकेले प्रेमिका से मिलने चला गया। इसकी जानकारी प्रेमिका के घर वालों को हो गयी।
सुरेश जैसे ही लेंबा गांव पहुंचा वैसे ही प्रेमिका के परिजनों ने उसे घेर लिया। उसकी जमकर पिटाई की। वह बेहोश हो गया।
प्रेमिका के पिता और चाचा उसे गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल में ले गये। वहां सिर को धड़ अलग कर दिया। साथ ही सिर और धड़ को अलग-अलग गड्ढों में दफना दिया।
इससे पहले सुरेश ने दोस्त शिवनंदन को फोन पर जानकारी दी कि उसे घेर लिया गया है। जल्दी उसके परिजनों को बुला दो।
निशानदेही पर जंगल से शव बरामद किया गया
शिवनंदन ने तत्काल सुरेश के परिजनों को सूचना दी। देर रात सुरेश के परिजन लेंबा गांव पहुंचे। प्रेमिका के परिजनों से पूछताछ की।
किसी ने कोई जानकारी नहीं दी।आखिरकार सुरेश के परिजनों ने रविवार को अड़की थाना पुलिस को दी।
इस संबंध में खूंटी के एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को इसकी सूचना रविवार को मिली। पुलिस ने हत्या के आरोप में बलदेव मुंडा और चाचा बुधराम मंडा को गिरफ्तार कर लिया है।
दानों आरोपितों ने पुलिस के समक्ष हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उनकी निशानदेही पर जंगल से शव बरामद किया गया।
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस इसकी जांच-पड़ताल कर रही है।