गुमला: रांची ACB की टीम ने जिले में दो महिलाकर्मियों को घूस लेते गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपित DCLR कार्यालय में तैनात थीं।
रांची ACB की 21 सदस्यीय टीम ने आरोपित महिलाकर्मी को 4100 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। फिलहाल, एसीबी (ACB) की टीम उनसे पूछताछ कर रही है।
एसीबी ने मंगलवार को जिला भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय में छापेमारी कर पेशकार वीणा देवी और चपरासी को 4100 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
दोनों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
दिव्यांग चंदू ने जमीन रजिस्ट्री का आवेदन दिया था। रजिस्ट्री के लिए पेशकार ने पैसे की डिमांड की। इसके बाद दिव्यांग ने एसीबी (ACB) में शिकायत दर्ज कराई। टीम ने शुक्रवार को शिकायत का सत्यापन किया था। जांच में शिकायत सही पाई गई।
एसीबी के अधिकारी गुलाम शाहिद के अनुसार वीणा देवी मुख्य अभियुक्त है। इन मामले में दोनों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।