बीजिंग: विश्व आर्थिक मंदी की स्थिति में सीपेक समेत बेल्ट एंड रोड से जुड़ी परियोजनाओं में चीन का निवेश कम होने के बजाय लगातार बढ़ रहा है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 28 दिसंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
चाओ लीच्येन ने कहा कि बेल्ट एंड रोड की महत्वपूर्ण परियोजना होने के नाते सीपेक के वर्ष 2013 में शुरू होने के बाद से विकास की सक्रिय स्थिति बनी हुई है।
कोविड-19 महामारी फैलने के बावजूद सीपेक के अधीनस्थ कुछ मुख्य परियोजनाओं का निर्माण पूरा हुआ या संचालन शुरू हुआ, जिससे महामारी की रोकथाम करने और अर्थव्यवस्था स्थिर बनाने के लिए पाकिस्तान को मजबूत समर्थन दिया गया।
सीपेक को आगे बढ़ाने का चीन और पाकिस्तान का संकल्प ²ढ़ है। सीपेक का भविष्य उज्जवल है।
चाओ लीच्येन ने यह भी कहा कि इस साल की पहली तीन तिमाहीयों में बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों में चीन का गैर-वित्तीय प्रत्यक्ष निवेश पिछले साल की समान अवधि से करीब 30 प्रतिशत अधिक रहा।
चीन ने बेल्ट एंड रोड का समान निर्माण करने वाले देशों को महामारी की रोकथाम और अर्थव्यवस्था की बहाली के लिए भरसक सहायता और समर्थन दिया है।