बोकारो: बोकारो जिले के हरला थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर दुश्रुबान सिंह (Dushruban Singh) ने कड़ी मेहनत से सफलता की राह हासिल की है। इन्होंने JPSC में 139 वां स्थान हासिल किया।
इनका चयन झारखंड पुलिस सेवा के लिए किया गया है। निरंतर आगे बढ़ने की चाह ने इनके इरादे को मजबूत किया।
इन्होंने लक्ष्य साध कर परिश्रम किया, जिसका सकारात्मक नतीजा सामने आया। पिता चाईबासा चक्रधरपुर के सिलफोरी गांव निवासी कूष्णा बान सिंह व माता ज्योति बान सिंह ने इनका कुशल मार्गदर्शन किया।
खाली समय में परीक्षा की तैयारी करता था
इन्होंने 2013 में टाटा स्टील (Tata Steel) में टेक्निशियन के पद पर नौकरी ज्वाइन की, लेकिन इनका इरादा तो कुछ और था। वह यूपीएससी की तैयारी में लगे रहे। 2018 में सब इंस्पेक्टर के पद पर बहाल हुए।
इसके बाद यूपीएससी व जेपीएससी की तैयारी करते रहे। 2020 में यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा दी, लेकिन सफलता नहीं मिली।
उन्होंने कहा कि नौकरी के साथ खाली समय में परीक्षा की तैयारी करता था। चार-पांच घंटा प्रत्येक दिन अध्ययन करता था। पहले ही प्रयास में जेपीएससी (JPSC) में सफलता मिली। इसके बाद यूपीएससी में सफलता ही लक्ष्य है।