अमिताभ बच्चन ने शादी की 49 वीं सालगिरह पर शेयर की जया के साथ तस्वीर

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: मेगास्टार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया (Social media) पर अपनी 49वीं शादी की सालगिरह के खास मौके पर जया बच्चन के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर की है।

फोटो शेयर करके बिग बी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया है।

इस तस्वीर में अमिताभ (Amitabh) सुनहरे रंग की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं, जबकि जया लाल रंग का लहंगा पहने हुए हैं।

रोमांस की शुरुआत फिल्म गुड्डी के सेट पर शुरू हुई थी

अभिताभ ने तस्वीर को कैप्शन दिया है, जया और मेरे विवाह की वर्षगाठं पर आपने जो स्नेह और आदर प्रदान किया गया है उसके लिए हाथ जोड़कर कर प्रणाम करता हूं, धन्यवाद।

हम सबका उत्तर नहीं दे पायेंगे इसीलिए यहां प्रतिक्रिया, प्रतिवचन स्वीकार करें।

- Advertisement -
sikkim-ad

आपको बता दे कि, दोनों के रोमांस (Romance) की शुरुआत फिल्म गुड्डी के सेट पर शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों ने जंजीर, अभिमान, सिलसिला, चुपके चुपके, मिली, शोले और कभी खुशी कभी गम जैसी कई सफल फिल्मों में साथ काम किया है।

वहीं दोनों के वर्कफ्रेंट की बात करें तो अमिताभ अगली बार ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे जबकि जया करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कर रही हैं।

Share This Article