राज्यसभा चुनाव : पंजाब से सीचेवाल व विक्रमजीत साहनी बने राज्यसभा सांसद

News Aroma Media
1 Min Read

चंडीगढ़:  पंजाब राज्यसभा चुनाव-2022 (Punjab Rajya Sabha Election-2022) के लिए नामांकन पत्र वापस लेने के आखिरी दिन किसी उम्मीदवार की तरफ से नामांकन पत्र वापस न लिए जाने के कारण राज्यसभा निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी-कम-सचिव पंजाब विधानसभा सुरिन्दर पाल ने संत बलबीर सिंह सीचेवाल और विक्रमजीत सिंह साहनी को राज्यसभा सदस्य घोषित कर दिया और उन्हें सर्टिफिकेट सौंपे।

इसके उपरांत दोनों राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल (Rajya Sabha member Sant Seechewal) और विक्रमजीत सिंह साहनी ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां के साथ मुलाकात की।

संधवां ने राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर दोनों सदस्यों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वह उच्च सदन में पंजाब की बेहतरी के लिए काम करेंगे।

Share This Article