श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के रिशीपोरा इलाके में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) का आतंकी कमांडर ढेर हो गया है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में सेना के तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
कई एंटी-टेरर ऑपरेशन चलाए गए हैं
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर क्षेत्र के महानिरीक्षक विजय कुमार (Vijay Kumar) के हवाले से ट्वीट किया, प्रतिबंधित आतंकी संगठन एचएम निसार खांडे का आतंकी कमांडर मारा गया।
मौके से एक एके 47 राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन जारी है।
कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में कई एंटी-टेरर ऑपरेशन (Anti-Terror Operation) चलाए गए हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है।
ज्यादातर ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए हैं।