मुंबई: टीवीएस मोटर (TVS Motor) कंपनी की मई, 2022 में कुल बिक्री बढ़कर 3,02,982 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने कुल 1,66,889 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने कहा कि मई, 2021 की समान अवधि के दौरान सरकार द्वारा लगे लॉकडाउन की वजह से उसकी बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी। इस कारण बिक्री के आंकड़ों की सालाना आधार पर तुलना नहीं की जा सकती।
बिक्री के आंकड़ों की सालाना आधार पर तुलना नहीं की जा सकती
बीते माह कंपनी की दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 2,87,058 इकाई रही, जबकि मई, 2021 में यह आंकड़ा 1,54,416 इकाई था। घरेलू बाजार में पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 1,91,482 इकाई पर पहुंच गई।
एक साल पहले के समान महीने में कंपनी ने 52,084 इकाइयां बेची थी। कंपनी ने कहा कि सेमीकंडटर आपूर्ति (Semiconductor supply) प्रभावित होने से महंगे दोपहिया मॉडलों की उत्पादन और बिक्री प्रभावित हुई है।