Mahindra & Mahindra अगले साल XUV300 का इलेक्ट्रिक मॉडल करेगी लॉन्च

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: घरेलू वाहन कंपनी Mahindra & Mahindra (M&M) की अगले साल की पहली तिमाही में अपनी ‘XUV300′ एसयूवी का पूर्ण इलेक्ट्रिक संस्करण बाजार में लाएगी है।

कंपनी ने घोषणा की कि वह इस साल अगस्त में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार रणनीति ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन’ का अनावरण करेगी। कंपनी ने हाल ही में फॉक्सवैगन के साथ भागीदारी की है।

‘बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन’ का अनावरण

इस भागीदारी के जरिये मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) के मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव मैट्रिक्स (MEB) कलपुर्जों के इस्तेमाल की संभावना तलाशेगी।

इन कलपुर्जों का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक कारों में होता है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम XUV 300 का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश करने की योजना बना रहे हैं, जो हमें अगले कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही में उतारा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इस हालांकि एक्सयूवी-300 का इलेक्ट्रिक संस्करण कहा जाएगा लेकिन इसकी लंबाई चार मीटर से अधिक यानी 4.2 मीटर होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article