लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी टंगरा टोली में आर्मी (Army) का जवान दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने आया था। बच्चा चोर समझ कर ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई कर दी।
सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने दोनों को बचाकर अस्पताल भेजा।घायलों की पहचान लातेहार क्षेत्र निवासी राजू उरांव एवं नरेन्द्र उरांव के रूप में हुई।
रिम्स रेफर किया गया
जानकारी के अनुसार दोनों युवक किसी युवती के साथ पकड़े गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने पिटाई कर दी।
फिलहाल एक युवक का इलाज सदर अस्पताल लोहरदगा में चल रहा है, जबकि दूसरे युवक को रांची रिम्स (Ranchi Rims) रेफर किया गया है।
इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन रात से ही कैम्प किए हुए है।
बताया जाता है कि नरेन्द्र उरांव (Narendra Oraon) आर्मी का जवान है। वह किसी युवती के प्रेम प्रसंग में साथी के साथ प्रेमिका से मिलने आया हुआ था। आखिर सच्चाई क्या है इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।