मुंबई: आइफा 2022 (IIFA 2022) का समापन हो चुका है, लेकिन इसका खुमार अब तक सेलेब्स पर छाया हुआ है।
इस साल आइफा में फिल्म सरदार उधम सिंह के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतने वाले अभिनेता विक्की कौशल ने पुरस्कार जीतने के बाद अपनी खुशी सोशल मीडिया के जरिये जाहिर की है और फिल्म सरदार उधम सिंह के निर्देशक शूजित सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने ट्रॉफी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “इस जैज के पीछे एक लड़का था, जिसे लगता था कि जो भी वो पाना चाहता है, वह बहुत दूर है।
हमेशा से इस ट्रॉफी का इंतजार था
हमेशा से इस ट्रॉफी का इंतजार था।थैंक्यू शूजित मुझ पर विश्वास रखने के लिए और मेरे लिए इसे संभव बनाने के लिए। इस जीत के लिए वोट करने वाले सभी लोगों के लिए, आई लव यू!”
विक्की के इस पोस्ट पर ‘सरदार उधम सिंह’ के निर्देशक शूजित सरकार ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘वेल डन, प्राउड ऑफ यू।’ सोशल मीडिया पर विक्की का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।
गौरतलब है साल 2021 में रिलीज हुई विक्की कौशल अभिनीत ‘सरदार उधम सिंह’ 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh Massacre) का बदला लेने के लिए ब्रिटिश भारत में पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ ‘डायर की हत्या करने वाले क्रांतिकारी शहीद उधम की सिंह की बायोपिक थी।
इस फिल्म में विक्की के अभिनय के साथ -साथ फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया और इसे भरपूर प्यार दिया।