CM हेमंत गुमला में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का करेंगे वितरण

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) आठ जून को गुमला जायेंगे। वे कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण करने के साथ नई बहाली के नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

मुख्यमंत्री के गुमला दौर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था (Security system) को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है।

मुख्यमंत्री का आठ जून को गुमला के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम (Albert Ekka Stadium) में कार्यक्रम निर्धारित है। इसके लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।

नियुक्ति पत्र वितरण करने की भी है तैयारी

सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत सीएम पुराने और नए लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजना का लाभ प्रदान करेंगे।

इसके अलावा विभाग में हुए नई बहाली में नियुक्त लोगों के बीच नियुक्ति पत्र (Appointment letter) वितरण करने की भी तैयारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मुख्यमंत्री के गुमला दौरे को लेकर एसपी और डीडीसी (SP and DDC) सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल जाकर सुरक्षा सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया।

साथ ही डीडीसी और एसपी (DDC and SP) ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।

Share This Article