सरायकेला: जिले के मंडल कारा (Circle prison) में विचाराधीन बंदी टोकलो लोहार (65) की हार्ट अटैक (Heart attack) से मौत हो गई। वह हत्या के आरोप में पिछले पांच साल से विचाराधीन बंदी था।
मामले की पुष्टि करते हुए जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया ने बताया कि टोकलो मंडल कारा में हत्या के आरोप में विचाराधीन था। बुधवार सुबह उसे हार्ट अटैक आया।
जेल प्रशासन द्वारा उसे तत्काल सरायकेला सदर अस्पताल (Sadar Hospital) ले जाया गया, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। शव के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा।