हजारीबाग: बरकट्ठा पुलिस ने थाना क्षेत्र से लड़कियों की तस्वीर भेज ठगी करने वाला एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
मामले को लेकर थाना प्रभारी विद्यसागर चैरसिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के तुइयो में कुछ युवकों द्वारा मोबाइल के माध्यम से स्कॉका वेबसाइट के जरिए महिलाओं, लड़कियों के तस्वीर को दूसरे-दूसरे राज्यों में भेज कर ठगी करता था।
इसी क्रम में इंद्रदेव चैधरी तुइयो निवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अपराधी का मेडिकल जांच कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
आरोपी के पास से दो मोबाइल, एक लेपटॉप, एक वरणा कार (गाड़ी) जब्त किया गया है।