नई दिल्ली: ई-कॉमर्स (E-commerce) प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) के सह संस्थापक बिन्नी बंसल ने कंपनी में कुछ हिस्सेदारी चीन की कंपनी टेनसेंट को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक में बेच दी है।
अब टेनसेंट (Tencent) के पास कंपनी की 0.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि बिन्नी बंसल के पास करीब 1.84 प्रतिशत हिस्सेदारी बची है।
बिन्नी बंसल ने गत साल अक्टूबर में ही अपनी कुछ हिस्सेदारी टेनसेंट की यूरोपीय इकाई टेनसेंट क्लाउड (European entity Tencent Cloud) यूरोप बीवी को बेची थी। फ्लिपकार्ट ने इस संबंध में पूछे गए सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है।
भारत ने चीन के कई ऐप और इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया
गौरतलब है कि बिन्नी बंसल ने अपनी हिस्सेदारी चीन की कंपनी को ऐसे समय में बेची, जब भारत और चीन के संबंध बहुत अधिक तनावपूर्ण हैं। भारत ने चीन के कई ऐप और इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध भी लगाया है।
आईआईटी-दिल्ली (IIT-Delhi) से 2005 में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की बी टेक डिग्री लेने वाले सचिन और बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी।
सचिन बंसल 2007 से 2015 तक कंपनी के सीईओ रहे और 2016 में उन्होंने कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाला।
बिन्नी सीओओ के रूप में जनवरी 2016 तक फ्लिपकार्ट से जुड़े रहे और उसके बाद उन्हें सीईओ बना दिया गया। बिन्नी नवंबर 2018 में कंपनी से अलग हो गए।