नई दिल्ली: कमजोर ग्लोबल संकेत और अंतरराष्ट्रीय बाजार के दबाव के कारण भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में आज भूचाल की स्थिति बनती दिख रही है।
पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में आई जोरदार गिरावट के बाद आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही बाजार बुरी तरह से दबाव नजर आ रहा है।
लगातार हो रही बिकवाली के कारण शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही बाजार में करीब 3 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है।
BSE का सेंसेक्स शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में 1,550 अंक से अधिक लुढ़क चुका है। वहीं NSE के निफ्टी में भी 450 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।
शेयर बाजार के सभी इंडेक्स फिलहाल बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग शेयरों (Banking shares) में नजर आ रही है।
मेटल और आईटी सेक्टर के शेयर में भी करीब 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है। बाजार में दबाव का ये आलम है कि सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ सन फार्मास्यूटिकल्स का शेयर मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि शेष सभी 29 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज अंतरराष्ट्रीय बाजार के दबाव की वजह से 1,118.83 अंक की कमजोरी के साथ 53,184.61 अंक के स्तर पर खुला।
कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय बाजार से अपना पैसा निकालने के चक्कर में चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी।
बिकवाली के इस जबरदस्त दबाव की वजह से सेंसेक्स तेजी से नीचे की ओर से फिसलने लगा। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 52,800.73 अंक तक पहुंच गया था।
सेंसेक्स की स्थिति में मामूली सुधार भी हुआ
इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने लिवाली करके शेयर बाजार को संभालने की कोशिश की, जिसके कारण सेंसेक्स की स्थिति में अगले 10 मिनट तक कुछ सुधार होता हुआ नजर आया।
लेकिन उसके बाद विदेशी निवेशकों ने बाजार में बिकवाली का दबाव एक बार फिर बढ़ा दिया, जिसके कारण सेंसेक्स दोबारा गोता लगाने के लिए मजबूर हो गया।
जोरदार बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे के थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स 1,568.46 अंक की गिरावट के साथ 52,734.98 अंक के स्तर पर पहुंच गया था।
हालांकि इस स्तर पर हुई मामूली खरीदारी के कारण सेंसेक्स की स्थिति में मामूली सुधार भी हुआ। बाजार में लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 1,545.31 अंक यानी 2.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,758.13 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 324.25 अंक की कमजोरी के साथ 15,877.55 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार में ही विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली का दबाव बना दिए जाने के कारण निफ्टी भी पहले आधे घंटे के कारोबार में ही गिरकर 15,772.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इस स्तर पर बाजार में हुई खरीदारी से निफ्टी की स्थिति में भी मामूली सुधार हुआ। लेकिन इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण निफ्टी 451.90 अंक यानी 2.77 प्रतिशत का गोता लगाकर 15,749.90 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
बाजार में लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 448.05 अंक की गिरावट के साथ 15,753.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण आज घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन (Pre opening session) में भी जोरदार गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी।
इस सेशन में BSE का सेंसेक्स 1,124.71 अंक यानी 2.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 53,178.73 अंक के स्तर पर था।
वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 276.30 अंक यानी 1.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,925.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 1,016.84 अंक यानी 1.84 प्रतिशत गिरकर 54,303.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं निफ्टी (Nifty) ने 276.30 अंक यानी 1.68 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,201.80 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।