मथुरा पर आरएसएस दफ्तर में हमले के 3 आरोपी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

मथुरा: कुछ उपद्रवियों ने बुधवार को मथुरा के गोविंद नगर पुलिस सर्कल के तहत मसानी स्थित आरएसएस कार्यालय पर हमला किया और तोड़फोड़ कर दी।

एक समुदाय विशेष से संबंधित उपद्रवियों ने पथराव किया और कार्यालय में तोड़फोड़ की।

घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, हमला मंगलवार को हुई एक घटना का नतीजा है जिसमें चोरी की कोशिश के दो आरोपियों को कर्मचारियों ने पुलिस के हवाले कर दिया था।

जिन लोगों ने बुधवार को आरएसएस कार्यालय पर हमला किया, उन्होंने दावा किया कि लड़के निर्दोष थे और उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गोविंद नगर पुलिस थाना प्रभारी एम.पी. चतुवेर्दी ने कहा, संघ कार्यालय पर हमला करने के लिए तीन युवकों को पकड़ा गया है, और बाकी की पहचान और खोजबीन चल रही है।

अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने घटना में लापरवाही बरतने के लिए मसानी पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल शिशुपाल सिंह और कांस्टेबल मयंक कुमार को निलंबित कर दिया है।

Share This Article