वार्ता के बीच लंच ब्रेक, किसान नेताओं के साथ 3 मंत्रियों ने भी लंगर चखा

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली:  विज्ञान भवन की कई बैठकों में सरकारी लंच ठुकरा कर लंगर का खाना खाने वाले किसान नेताओं का बुधवार को मंत्रियों ने भी साथ दिया।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने विज्ञान भवन के अंदर लाइन में लगकर आम किसान नेताओं की तरह लंगर का खाना खाया।

इस दौरान एक किसान नेता ने सेल्फी भी ली। लंगर की व्यवस्था दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने की थी।

दरअसल, विज्ञान भवन में दोपहर करीब ढाई बजे से शुरू हुई छठे दौर की बैठक के बीच जब लंच ब्रेक हुआ तो मोदी सरकार के तीनों मंत्रियों ने सकारात्मक संदेश देने के लिए किसान नेताओं से कहा, आज हम भी लंगर का खाना आपके साथ चखेंगे।

इस पर किसान नेताओं ने कहा, इससे अच्छी बात क्या हो सकती है कि सरकार और किसान आज साथ-साथ खाना खाएं?

- Advertisement -
sikkim-ad

फिर तीनों मंत्रियों- तोमर, गोयल और प्रकाश ने कतार में लगकर लंगर का स्वाद लिया। इस दौरान एक किसान नेता ने गोयल के साथ सेल्फी भी ली।

Share This Article