नई दिल्ली: दिल्ली डेवलपमेंट ऑथोरिटी (Delhi Development Authority) यानी डीडीए ने अनेक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
इस अधिसूचना के जरिए जूनियर इंजीनियर, प्लानिंग असिस्टेंट और अन्य रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए डीडीए की ऑफिशल वेबसाइट https://dda.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया 11 जून से शुरू की जा चुकी है आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई 2022 तय की गई है।
पदों का विवरण
यह रिक्त पदों की भर्ती अभियान के तहत 279 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, इन खाली पदों में 220 पद जूनियर इंजीनियर (सिविल), 35 पद जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल) के लिए निकाले गए हैं, वहीं इस लिस्ट में 15 रिक्तियां योजना सहायक के लिए हैं, 2 पद प्रोग्रामर , 6 पद जूनियर ट्रांसलेटर और 1 पद सहायक निदेशक (लैंडस्केप) के लिए भी हैं।
आयु सीमा
सहायक निदेशक – अधिकतम उम्र 35 साल
जूनियर इंजीनियर – 18 साल से 27 साल के बीच
प्रोग्रामर और जूनियर ट्रांसलेटर – 30 साल से कम
बता दें, इन सभी पदों पर अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग (Reserved Category) को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रूपए है। हर श्रेणी के उम्मीदवार को इतनी ही फीस देनी होगी।
वहीँ महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। बता दें, यह शुल्क भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड (Debit Or Credit Card) के जरिए किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट https://dda.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर जॉब टैब पर क्लिक करें.
डायर्केट रिक्रूटमेंट 2022 लिंक पर क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर लें।
चयन प्रक्रिया
जहां आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इन पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) के माध्यम से किया जाएगा। इस ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन इस साल ही सितंबर महीने में 1 तारीख से 30 तारीख तक किया जा सकता है।