देवघर जिला परिषद अध्यक्ष बनीं किरण कुमारी

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर:  जिला निर्वाचन पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए जिला विकास भवन के सभागार में चुनाव (Election) सम्पन्न कराया गया।

उपायुक्त ने बताया कि देवघर जिलांतर्गत नवचयनित 25 जिला परिषद सदस्यों ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव में भाग लिया।

जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में किरण कुमारी एवं उपाध्यक्ष के रूप में जमीला खातून विजयी रही। अध्यक्ष पद के लिए दो सदस्यों किरण कुमारी एवं प्रमोद कुमार सिंह तथा उपाध्यक्ष पद के लिए जमीला खातून एवं जया देवी ने नामांकन दर्ज कराया गया था।

उपायुक्त ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए किरण कुमारी (Kiran Kumari) ने 13 मत प्राप्त करते हुए निकटतम प्रतिद्वंदी प्रमोद सिंह को 02 मतों से हराया।

उपाध्यक्ष पद के लिए जमीला खातून ने 14 मत प्राप्त करते हुए निकटतम प्रतिद्वंदी जया देवी को 04 मतों से पराजित किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उपायुक्त ने नवनिर्वाचित जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभी जिला परिषद (District Council) के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के साथ अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की बात कही।

Share This Article