नई दिल्ली: तीन नए कृषि कानूनों को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन की समाप्ति के लिए किसान संगठनों और सरकार के मंत्रियों के बीच चल रही वार्ता के बीच दोनों पक्षों ने भोजनावकाश में एक साथ भोजन किया।
इस भोजन का प्रबंध किसानों ने किया था।
यहां बुधवार को विज्ञान भवन में 40 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश शामिल रहे।
इस बीच भोजनावकाश के दौरान किसान संगठनों के प्रतिनिधियों व मंत्रियों ने एक साथ भोजन किया।
यह भोजन दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी की ओर से भेजा गया था। गुरुद्वारे की गाड़ी भोजन लेकर विज्ञान भवन पहुंची थी।
बैठक के बीच हुए भोजनावकाश के दौरान किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ही तोमर व गोयल ने भोजन किया।
इससे पूर्व में हुई बैठकों में सरकार की ओर से भोजन का प्रबंध किया गया था किंतु किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने सरकारी प्रबंध वाले भोजन को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।
किसान प्रतिनिधियों ने उस दौरान अपने साथ लाया हुआ भोजन किया था।