पलामू में TSPC का एरिया कमांडर गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: पुलिस ने मनातू थाना क्षेत्र के बेटापत्थल गांव से उग्रवादी संगठन TSPC के एरिया कमांडर को बुधवार को गिरफ्तार किया है।

मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि छापेमारी में TSPC का सदस्य राजकुमार गंजू उर्फ गिरेंद्र उर्फ नीतीश को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपित के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद की गई है। नक्सल अभियान के तहत लगातार छापेमारी (RAID) की जा रही है।

ASP अभियान बृजेंद्र कुमार मिश्रा (Brijendra Kumar Mishra) ने भी उक्त आरोपित नक्सली की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

Share This Article