नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आज लगातार तीसरे दिन बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सवालों का सामना करना होगा।
नेशनल हेराल्ड से संबद्ध मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में सोमवार और मंगलवार को राहुल से पूछताछ हो चुकी है। उन्होंने बुधवार को फिर बुलाया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने राहुल से मंगलवार को 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।
राहुल गांधी मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ED के मुख्यालय से बाहर निकले।
वह सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर यहांपहुंचे थे। उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी उनके साथ थीं।
क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई
ED अधिकारियों के मुताबिक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद 11 बजकर 30 मिनट पर राहुल गांधी से पूछताछ शुरू की गई।
करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद राहुल गांधी दोपहर लगभग तीन बजकर 30 मिनट पर बाहर निकले और इसके एक घंटे के बाद फिर से ED कार्यालय पहुंच गए थे। इससे पहले सोमवार को भी उनसे पूछताछ हुई थी।
राहुल गांधी से हो रही पूछताछ पर समूची कांग्रेस आक्रामक है। पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं।
इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने बुधवार सुबह अकबर रोड के पास बैरिकेडिंग (Barricading) कर दी। साथ ही क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है।